पीएम मोदी ने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने के एलान पर, जाने क्या बोले राहुल
(रणभेरी): केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुनानक जयंती के मौके पर एक बड़ा ऐलान करते हुए तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है। राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तीनों कृषि कानून देश के छोटे किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए लाए गए थे और कृषि विशेषज्ञों से चर्चा के बाद ही इन कानूनों का प्रारूप बनाया गया था। पीएम मोदी ने कहा कि शायद हमारी ही तपस्या में कोई कमी रही होगी, जो हम देश के किसानों को इन कृषि कानूनों के सही लाभ नहीं बता पाए। पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी प्रतिक्रिया दी है।
राहुल गांधी ने कृषि कानूनों की वापसी पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'देश के अन्नदाता ने सत्याग्रह से अहंकार का सर झुका दिया। अन्याय के खिलाफ ये जीत मुबारक हो। जय हिंद, जय हिंद का किसान।' इसके साथ ही राहुल गांधी ने अपना एक पुराना वीडियो भी ट्वीट में शेयर किया, जिसमें वो किसानों के आंदोलन का समर्थन कर रहे हैं।