लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेंट्रल कॉलोनी मुगलसराय में विकास करने जुड़ी मांगों को लेकर धरना, उपवास

लाल बहादुर शास्त्री जन्मस्थली सेंट्रल कॉलोनी मुगलसराय में विकास करने जुड़ी मांगों को लेकर धरना, उपवास

वाराणसी (रणभेरी): पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री सेवा न्यास के तत्वाधान में शास्त्री जन्मस्थली सेंट्रल कॉलोनी मुगलसराय में सुबह10 बजे से दोपहर 3 बजे तक उपवास धरना पर बैठ कर शास्त्री जन्मस्थली की विकास करने जन्मस्थली को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करने तथा पूर्व प्रधानमंत्री पूर्व रेल मंत्री पूर्व गृह मंत्री के नाम मुगलसराय जंक्शन का नाम शास्त्री जी के नाम पर रखने भारत के समस्त दिव्यांगों का पेंशन एक समान लागू होl प्रत्येक माह 3000 संस्था के संयोजक कृष्णा गुप्ता ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म स्थली जनपद चंदौली में मा0 प्रधानमंत्री श्री मोदी जी तीन बार आ चुके हैंl पड़ाव पर सैयदराजा में धानापुर में लेकिन मा0 प्रधानमंत्री महोदय पूर्व प्रधानमंत्री को घोर अपमानित किए और मंच से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी को चंदौली का लाल बताकर देश के लाल को और अपमानित किए l

जनपद वासियों को आहत व भारी नाराजगी पहुंचाने का कार्य किए वर्तमान सांसद डॉ महेंद्र नाथ पांडे जी 2014 के सांसदीय सभी चुनाव में शास्त्री जन्मस्थली पर आकर चुनावी घोषणा करते हुए जन्म स्थली की विकास की कई घोषणाएं की लेकिन मा0 सांसद जी चुनाव जीतने के बाद लोकसभा में शास्त्री जी को भूलने का कार्य किए l देश का कोई ऐसा माननीय पद नहीं है जहां पर संस्था के द्वारा डाक द्वारा या खुद कार्यालयों में जाकर तथा व्यक्तिगत रूप से मिलकर मांग पत्र सौंपा गया l लेकिन शास्त्री जी के लिए सिर्फ आश्वासन ही आश्वासन लोगों ने दिया आज जन्मस्थली अपने पहचान के मोहताज है l मांगों को लेकर लगातार संघर्ष जारी रहेगी धरना समापन के बाद संस्था के दिव्यांग तथा गरीब महिलाओं बच्चों को ठंड से बचाव के लिए एक परिवर्तन सामाजिक संस्था द्वारा सैकड़ों लोगों को कंबल वितरण किया गया संस्था के सचिव तथा संस्थापक ओ0पी0सर ने कहा कि प्रधानमंत्री की जन्मस्थली की विकास मांगों को लेकर दिव्यांगों का 3000 पेंशन बढ़ाने को लेकर जो शास्त्री जन्मस्थली पर यह संघर्ष चल रहा है यह सराहनीय हैl हम दिव्यांगों में उपस्थित होकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं ।

धरना उपवास पर बैठे

कृष्णा गुप्ता, शंकर चौहान, राजेश्वरी सिंह ,दरोगा सिंह, नारायण प्रसाद गोंड, जगदीश प्रसाद ,शिवेंद्र भट्टाचार्य ,अभिमन्यु सिंह ,राजू यादव ,पवन शर्मा, सुशांत भट्टाचार्य ,बिंदु  बिंद बाबूलाल चकिया से कायस्थ समाज के लोग शैलेंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव ,आनंद श्रीवास्तव ,संजय चौहान इकरामुद्दीन धनंजय यादव आयुष राजेश शर्मा रंजीत आदि लोग उपस्थित रहेl