Petrol Diesel Price 28 July 2022: जानें! आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

Petrol Diesel Price 28 July 2022: जानें! आज क्या है पेट्रोल-डीजल की कीमत

(रणभेरी): देशभर में 28 जुलाई गुरुवार को भी पेट्रोल-डीजल का रेट नहीं बढ़ा है। आज भी तेल के दाम स्थिर हैं।आपको बता दें कि सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल-डीजल का रेट अपडेट होता है। हालांकि क्रूड ऑयल के भाव में लगातार उतार-चढ़ाव जारी है, डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड 95.60 डॉलर प्रत‍ि बैरल पहुंच गया है लेकिन इसके बावजूद घरेलू ईधन के दाम नहीं बढ़े हैं। वही उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहरों लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली, प्रयागराज में इसमें मामूली बदलाव हुआ है। कई शहरों में आज पेट्रोल और डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। 

लखनऊ में गुरुवार को पेट्रोल 96.56 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.75 रुपये प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.51 और डीजल 89.71 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है तो आगरा में पेट्रोल 96.64 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.80 रुपये प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.46 रुपये और डीजल 89.64 रुपये प्रति लीटर है।कानपुर में गुरुवार को पेट्रोल 96.48 रुपये और डीजल 89.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। यहीं, गोरखपुर में पेट्रोल 96.86 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.04 रुपये प्रति लीटर है। इनके अलावा बरेली में पेट्रोल 96.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 89.45 रुपये प्रति लीटर है। प्रयागराज में पेट्रोल 97.46 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.64 रुपये प्रति लीटर है। यूपी में LPG गैस 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर में 1,115 रुपये प्रति सिलेंडर मिल रही है।

मालूम हो कि केंद्र द्वारा 21 मई को पेट्रोल पर 8 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी, जिसके बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये प्रति लीटर है, जबकि मुंबई में अब एक लीटर पेट्रोल का रेट 106.31रु है।