गिर गये सोने के भाव, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड की लेटेस्ट कीमत

गिर गये सोने के भाव, जानिए क्या है 24 कैरेट गोल्ड की लेटेस्ट कीमत

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 120 रुपये की गिरावट के साथ 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, चांदी की कीमत कल ही के बंद भाव 90,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर अपरिवर्तित बनी रही। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘दिल्ली के बाजारों में हाजिर सोने (24 कैरेट) की कीमतें 72,180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रही थीं। यह पिछले बंद भाव से 120 रुपये की गिरावट है।’’

सोने-चांदी का वैश्विक भाव

अंतरराष्ट्रीय बाजार कॉमेक्स में हाजिर सोना 2,305 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था, जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर की गिरावट है।’’ परमार ने कहा कि रुपये में मजबूती और जोखिम भरी धारणा के कारण शुरुआती कारोबार में सोने में गिरावट दर्ज की गई। हालांकि, चांदी 28.94 डॉलर प्रति औंस पर स्थिर रही।

सोने-चांदी का वायदा भाव

उधर एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का वायदा भाव बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। 5 अगस्त 2024 की डिलीवरी वाला सोना गुरुवार शाम 0.69 फीसदी या 494 रुपये की बढ़त के साथ 71,583 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.34 फीसदी या 305 रुपये की बढ़त के साथ 89,440 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।