रविवार तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश
वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के क्रम में आयोजित हो रहे भव्य काशी दिव्य काशी कार्यक्रम की तैयारियों के लेकर उत्तर प्रदेश के नगर विकास व जनपद के प्रभारी मंत्री आशुतोष टंडन "गोपाल" गुरुवार से ही अधिकारियों के साथ बैठक की, इसी क्रम में शुक्रवार को सर्किट हाउस सभागार में जिलाधिकारी व नगर आयुक्त सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की इस दौरान उन्होंने नगर स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर निगम के अधिकारियों की टीम से शहर की सभी सड़कों का आज ही स्थलीय निरीक्षण कराएं और जहां पर भी गड्ढे मिले उसे वहीं पर तुरंत अधिकारी मरम्मत करा ठीक कराएं।वह खुद कार्यो का स्थलीय निरीक्षण कर रहे हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं नगर निगम के अधिकारियों को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शनिवार तक शहर की सम्पूर्ण सड़को को पूरी तरह मरम्मत कर गड्ढा मुक्त किए जाने का निर्देश दिया है।
मंत्री आशुतोष टंडन ने 17 दिसंबर को बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल उपाध्याय हस्तकला संकुल (टीएफसी) में होने वाली देश/प्रदेश के महापौरो के सम्मेलन के तैयारियों की भी विस्तार से समीक्षा की मौके पर उपस्थित अधिकारियों को सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने का दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी तैयारी उच्च स्तरीय सुनिश्चित कराया जाय। बैठक में जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह सहित लोक निर्माण विभाग, जल निगम, मंडी परिषद आदि के अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित थे।