मॉरीशस के प्रधानमंत्री का वाराणसी दौरा: तीन दिनों तक ताज होटल में प्रवास, ट्रैफिक डायवर्जन लागू

(रणभेरी): मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम बुधवार शाम 5 बजे तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए राज्यपाल आनंदीबेन पटेल समेत कई मंत्री बाबतपुर एयरपोर्ट पर मौजूद रहेंगे। एयरपोर्ट से सड़क मार्ग से पीएम रामगुलाम को ताज होटल ले जाया जाएगा, जहां वे पूरे प्रवास के दौरान ठहरेंगे। यही पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनकी मुलाकात और द्विपक्षीय वार्ता भी होगी। होटल ताज सभागार में यह उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पीएम रामगुलाम गंगा घाट और काशी विश्वनाथ मंदिर भी दर्शन के लिए जाएंगे। पीएम के आगमन और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार शाम 5 बजे से रात 8 बजे तक कई प्रमुख मार्गों पर डायवर्जन लागू करने की घोषणा की है।
इन मार्गों पर वाहनों का संचालन पूरी तरह बंद
शगुनहां तिराहा से बाबतपुर एयरपोर्ट और शहर की ओर कोई वाहन नहीं जाएगा। बाबतपुर पुलिस चौकी चौराहे से शहर की ओर वाहनों पर रोक, उन्हें बड़ागांव थाने की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। प्रस्थान के समय हलुआ फ्लाईओवर से वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। व्यापस मोड़ा भेलखा मोह तिराहा से हरहुआ की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित। वाजिदपुर चौराहे से हरहुआ की ओर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद। कचहरी से सर्किट हाउस की ओर वाहनों की एंट्री बैन। गिलट बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहा-तरना की ओर वाहनों पर रोक, उन्हें सेंट्रल जेल रोड शिवपुर की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। भोजूबीर तिराहा से सर्किट हाउस और गिलट बाजार की ओर वाहनों का प्रवेश बंद। गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की ओर वाहनों की आवाजाही वर्जित।
इन मार्गों से किया जाएगा डायवर्जन
जेपी मेहता तिराहा से भोजूबीर तिराहा की ओर जाने वाले वाहनों को सेंट्रल जेल रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। अंबेडकर चौराहा से जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की ओर जाने वाले वाहन गोलघर कचहरी चौराहा से पुलिस लाइन की ओर जाएंगे। जेएचबी तिराहा से आशियाना तिराहा की ओर वाहनों को कैंटोनमेंट की तरफ मोड़ा जाएगा। मिंट हाउस तिराहा से आशियाना की ओर जाने वाले वाहन इंडिया होटल चौराहा की तरफ डायवर्ट होंगे। इंडिया होटल चौराहा से होटल ताज की ओर वाहनों का प्रवेश वर्जित, इन्हें जेएचवी तिराहा और कैंटोनमेंट की ओर डायवर्ट किया जाएगा। नदेसर तिराहा से होटल ताज की ओर जाने वाले वाहनों को इंडिया होटल चौराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।