हुजूर देखिए ! मैं पुष्कर तालाब को जाने वाली सड़क हूं

हुजूर देखिए ! मैं पुष्कर तालाब को जाने वाली सड़क हूं

शिकायतों के बाद भी नहीं हुआ समाधान, अंधा गूंगा बहरा बने हैं जिम्मेदारान

इसी रास्ते से भी कई श्रद्धालु और पर्यटक जाते हैं अस्सी घाट, फिर भी कई महीनों से खोदकर छोड़ी गई हैं सड़क

वाराणसी (रणभेरी सं.)। प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के अफसरानों और जिम्मेदारों की बात ही निराली है। इनके नेक कामों को देखना है तो आ जाईए आप भी अस्सी स्थित नगवां के पुष्कर तालाब। यहां से होकर नगवां को जाने वाली सड़क आपको बता देगी कि जिम्मेदार कितने बेपरवाह और लापरवाह हैं। अस्सी के नगवा क्षेत्र स्थित पुष्कर तालाब के पास पिछले कई महीनो से सड़क मार्ग खोद कर छोड़ दिया गया है। यहां पर श्री ब्रह्म वेद विद्यालय का मल जल सड़क मार्ग पर बह रहा है। जिससे इस मार्ग से आने जाने वाले लोग काफी परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग पर सीवर लाइन का पाइप डालकर छोड़ दिया गया है। जगह-जगह बड़े गड्ढे बन गए हैं जिसमें मल जल का पानी भर गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि श्री ब्रह्म वेद विद्यालय के पास सड़क मार्ग पर गंदा पानी चारों तरफ गंदगी फैल रही है। गंदे पानी का भराव सड़कों पर होने से यहां से लोगों का पैदल निकलना भी मुश्किल हो रहा है। वहीं गंदे पानी की बदबू से आसपास के निवासी परेशान हैं।

शिकायत के बाद भी नींद से नहीं जागे जिम्मेदार 

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस समस्या से लगातार नगर परिषद के अधिकारियों और कर्मचारियों को अवगत कराने के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हो पा रहा है। स्थानीय निवासियों ने लिखित शिकायत करते हुए व्यवस्था में सुधार करने की मांग की थी लेकिन कार्रवाई के अभाव में यह समस्या और भी विकराल हो गई है। वार्ड में जगह-जगह सड़क मार्ग को दिया गया है जिसके कारण लोगों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इनमें जमे गंदे पानी में मच्छरों के पनपने से लोगों को डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का भी डर सताने लगा है। वार्ड के लोगों का आरोप है कि सरकार एक तरफ स्वच्छता अभियान चलाकर बड़े-बड़े वादे करती है लेकिन जमीनी हकीकत में अधिकारियों और ठेकेदारों द्वारा सड़क मार्ग खोद कर इस अभियान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। लोगों की शिकायत पर नगर नगर निगम ठेकेदार और स्थानीय जनप्रतिनि द्वारा सुनवाई नहीं किए जाने के कारण हालात दिनों दिन और भी बदतर होते जा रहे हैं।

आए दिन होता है विवाद

वार्डों में अधूरी बनी नालियों के कारण सड़कों पर गंदे पानी के जमा हो जाने तथा गंदा पानी गाड़ी के टायरों से उछलकर लोगों पर पड़ने से आए दिन विवाद की स्थितियां यहां पर बन रही हैं। सड़क पर फैले नाली के पानी को पार कर लोगों को अपने गंतव्य तक जाना मुश्किल हो रहा है। लोगों का कहना है कि साफ-सफाई के अभाव में यहां से पैदल निकलने में लोग हिचकिचाते हैं।

सीवर पाइप डालने के नाम पर चल रहा है लंबा खेल

पौराणिक एवं धार्मिक पुष्कर तालाब पर जाने वाला मार्ग इन दोनों पूरी तरह से खस्ता हाल हो गया है। सीवर पाइप लाइन डालने के नाम पर सड़क को एक महीने पहले खोदकर आधा- अधूरा काम करके छोड़ दिया गया है। सबसे बड़ी बातें है कि महाकुंभ नहाकर लौटने वाले ज्यादातर तीर्थ यात्री पुष्कर तालाब के आसपास के क्षेत्र में ही ठहरे हुए हैं और पुष्कर तालाब होते हुए असि  घाट पर जाने के लिए यह मार्ग लंका से शॉर्टकट भी पड़ता है इसके बावजूद इस सड़क को खोदकर छोड़ देना कहां तक उचित है। क्षेत्रीय पार्षद रविन्द्र सिंह से जब इसके बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि सीवर लाइन का काम चल रहा है एक-दो दिन में खत्म हो जाएगा लेकिन सबसे बड़ी समस्या है कि वह एक-दो दिन कब आएगा खुद इनको पता नहीं। सीवर  का कार्य करा रही जलकल अभियंता मनीशा मौर्य का कहना है कि बस काम आजकल में खत्म हो जाएगा आज काम लगेगा।  कुछ ऐसी ही बातें क्षेत्रीय क्षेत्रीय पार्षद और जलकल के अधिकारी यही रटि -रटाई बातें बिगत दो हफ्ते से कर रहे हैं लेकिन आज तक सीवर का कार्य पूरा नहीं हुआ। सड़क खोदकर छोड़ दिए जाने के कारण मार्ग पूरी तरह से सीवर के माल जल से भर गया है और कीचड़ युक्त रास्ते से होकर किसी तरह से लोग आने जाने को मजबूर है । वही रोज छोटी-मोटी दुर्घटनाएं भी हो रही है, बावजूद इसके जिम्मेदार बेफिक्र हैं।