लापरवाही सहित अन्य मामले के आरोप में लेखपाल निलंबित

लापरवाही सहित अन्य मामले के आरोप में लेखपाल निलंबित

 राजातालाब तहसील में गत दिनों पूर्व भी लेनदेन, लापरवाही बरतने के मामले में तीन लेखपाल हो चुके है निलंबित 

वाराणसी(रणभेरी): एसडीएम राजातालाब ने कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत एक लेखपाल को निलंबित कर दिया है,लेखपाल के निलंबित होने से तहसील में हड़कम्प मचा हुआ है गत दिनों पूर्व भी लेनदेन,लापरवाही बरतने इत्यादि मामले में भी तीन लेखपाल हो चुके है निलंबित फिर भी नही सुधर रहा लेखपालों का कार्यशैली।प्राप्त जानकारी के मुताबिक तहसीलदार राजातालाब श्याम कुमार द्वारा तहसील के सभागार में स्वामित्व योजना के कार्यो के बाबत समीक्षा बैठक आहूत की गयी थी जिसमे बाराडीह कपसेठी के लेखपाल आशीष कुमार सिंह अनुपस्थिति थे जिसके सम्बंध में राजस्व निरीक्षक कपसेठी से पूछताछ की गयी तो राजस्व निरीक्षक कपसेठी द्वारा बताया गया कि बाराडीह के लेखपाल आशीष कुमार सिंह अपने हल्का क्षेत्रो में व तहसील कार्यालय में नही आते,बुलाये जाने पर भी हिला हवाली करते है जिससे शासकीय कार्यो के निष्पादन में बाधा उतपन्न होने,घरौनी में प्रायः शिकायत मिलने,अपने सभी कार्यो को अपने मुंशी से कराते है जैसी अन्य गम्भीर मामलों की रिपोर्ट तहसीलदार राजातालाब के यहाँ प्रस्तुत किया गया।प्रस्तुत रिपोर्ट का संज्ञान लेते हुए एसडीएम राजातालाब उदयभान सिंह ने कर्मचारी आचरण नियमावली के तहत लेखपाल आशीष कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।ज्ञात हो कि गत 2 अप्रैल को भी पैसो के लेनदेन,जिलाधिकारी के आदेश के अवहेलना के बाबत तीन लेखपालों को भी एसडीएम द्वारा निलंबित कर दिया गया था।