कन्नौज: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे को तमंचे के बल पर बनाया बंधक, 4 माह पहले 3 बच्चों की मां से की थी कोर्ट मैरिज, जानें पूरा मामला

कन्नौज: सिरफिरे प्रेमी ने प्रेमिका के बेटे को तमंचे के बल पर बनाया बंधक, 4 माह पहले 3 बच्चों की मां से की थी कोर्ट मैरिज, जानें पूरा मामला

(रणभेरी): कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में शुक्रवार को सनसनीखेज वारदात सामने आई। एक सिरफिरे प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के बच्चे को कमरे में बंद कर तमंचे के बल पर बंधक बना लिया। आरोपी चार घंटे से कमरे में बैठा हुआ है और प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ा है।

पुलिस और परिजन परेशान

घटना की जानकारी मिलते ही एएसपी अजय कुमार, सीओ सुरेश मलिक और कोतवाली प्रभारी विष्णुकांत तिवारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस आरोपी को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। आरोपी कभी खुदकुशी की धमकी देता है तो कभी बच्चे को डराता-धमकाता है। इधर, घर के बाहर बच्चे के परिजन बिलख रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी परिजनों को ढांढस बंधा रही हैं।

चार महीने पहले हुई थी कोर्ट मैरिज

जानकारी के मुताबिक, आरोपी दीपू चक (निवासी सलेमपुर, थाना तालग्राम) की पहचान प्राइवेट नौकरी के दौरान अर्चना नाम की महिला से हुई थी। अर्चना के पति संजय की मौत दो साल पहले हो चुकी है। उसके तीन बच्चे हैं और वह परिवार का पालन-पोषण नौकरी करके करती है। धीरे-धीरे दीपू और अर्चना के बीच नजदीकियां बढ़ीं और चार महीने पहले दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली।

बच्चों को पसंद नहीं था रिश्ता

अर्चना के बच्चे इस रिश्ते से खुश नहीं थे। पिछले कुछ दिनों से अर्चना आरोपी से दूरी बनाने लगी थी। जब भी दीपू घर आता, वह बहाना बनाकर चली जाती। इससे नाराज होकर आरोपी शुक्रवार दोपहर लगभग 1 बजे अर्चना के घर पहुंचा। बच्चों से मां के बारे में पूछा, लेकिन जानकारी न मिलने पर गुस्से में आकर उसने तमंचा निकाल लिया और बच्चों को कमरे में बंधक बना लिया।

बेटी ने बचाई जान, पहुंची पुलिस

बताया जा रहा है कि अर्चना की एक बेटी किसी तरह कमरे से निकलकर बाहर आ गई और शोर मचा दिया। इसके बाद मौके पर भीड़ जुट गई और पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने अर्चना से मोबाइल पर बात कराकर आरोपी को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन थोड़ी देर बाद महिला का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

परिजन में दहशत

अर्चना के ससुर वीरेंद्र ने बताया कि आरोपी कुछ महीने पहले अर्चना को लेकर चला गया था। उसके बाद से घर वालों को सही जानकारी नहीं थी। उन्होंने कहा कि बच्चे की जिंदगी खतरे में है और आरोपी कुछ भी कर सकता है।