वाराणसी में युवक की नहर में फेंका मिला शव, हत्या की आशंका, फुफेरे भाई के साथ गया था बारात

वाराणसी (रणभेरी): जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के पकड़ी बरछी गांव निवासी एक युवक की हत्या कर शव नहर में फेंकने का मामला सामने आया है। शनिवार सुबह दिलावलपुर गांव के समीप अनारकली विद्यालय के पास नहर से शव बरामद होते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया और आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और कार्रवाई का आश्वासन दिया। पुलिस ने मृतक के फुफेरे भाई और उसके एक दोस्तों को हिरासत में ले लिया है। घटनास्थल पर पुलिस पूछताछ कर रही है।
कपसेठी के पकड़ी बरछी गांव के निवासी हेमंत बिंद (30) पुत्र दीना बिंद शुक्रवार रात दिलावलपुर गांव में बारात गया था। उसके साथ उसका फुफेरा भाई और गांव के अन्य युवक भी बारात गए थे। रात में सभी ने साथ खाना खाया पिया और बारात में नाचे। सुबह बारातियों को हेमंत नहीं मिला तो सभी को लगा कि वह गांव लौट गया होगा। जब बाराती गांव आए तो हेमंत के नहीं मिलने पर तलाश शुरू हुई। लगभग 10 बजे उसका शव दिलावलपुर गांव के अनारकली विद्यालय के समीप नहर में मिला। शव देखकर हड़कंप मच गया। शव मिलने के बाद ग्रामीणों ने थाना कपसेठी पुलिस को सूचना दी और मौके पर बुलाया। उसके सिर पर चोट का निशान था। जानकारी पाकर मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। शव देखकर परिजन बिलखते हुए लिपटकर रोने लगे। ग्रामीणों ने चक्काजाम कर हत्या आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।