कल से शुरू होगा गुप्त नवरात्र, जानें- दुर्गा सप्तशती के पाठ का महत्व

वाराणसी (रणभेरी सं.)। आषाढ़ मास का गुप्त नवरात्र 26 जून से शुरू हो रहा है। श्रद्धालु घरों में घट स्थापना के साथ नौ दिनों तक मां दुर्गा की पूजा और आराधना करेंगे। अखंड ज्योति प्रज्ज्वलित कर दुर्गासप्तशती का पाठ करेंगे। नौ दिनों तक कन्याओं की भी पूजा होगी।
सनातन धर्म में नवरात्र का पर्व श्रद्धा भाव से मनाया जाता है। वर्ष में चैत्र, आषाढ़, आश्विन और माघ मास में चार नवरात्र का पर्व आता है। चैत्र और अश्विन नवरात्र प्रगट है, जबकि दो गुप्त नवरात्र होते हैं। इस नवरात्र पर भी श्रद्धालु पूजा और आराधना करते हैं।
ज्योतिषाचार्यो के अनुसार इस नवरात्र में केवल मां दुर्गा के नाम से घट स्थापना की जाएगी। अभिजित मुहूर्त अपराह्न 11:54 से मध्याह्न 12:28 बजे तक है। सर्वश्रेष्ठ घट स्थापना मुहूर्त शाम चार बजे से 6:11 बजे तक है। उन्होंने बताया कि सप्तशती पाठ व जप-देवी पूजन में दुर्गा सप्तशती के पाठ का बहुत महत्व है। नवरात्र के नौ दिनों तक श्रद्धालुओं को दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए। देवी मंत्र का जप यथाशक्ति अवश्य करना चाहिए।