गाजियाबाद: पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, "नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने का दबाव"

गाजियाबाद: पत्नी ने पति पर लगाए गंभीर आरोप, "नोरा फतेही जैसा फिगर बनाने का दबाव"

(रणभेरी): गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां शादी के महज 6 महीने बाद ही एक महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की है।

पीड़िता के आरोप

महिला का कहना है कि उसका पति, जो मेरठ के परतापुर में सरकारी फिजिकल एजुकेशन टीचर है, उसे नोरा फतेही जैसी फिगर बनाने का दबाव डालता है। पति रोज़ उसे 2-2 घंटे जिम में रहने को मजबूर करता और कम एक्सरसाइज करने पर खाना तक नहीं देता।

उसने बताया- शादी के बाद पहली ही रात पति उसके पास नहीं आया, बल्कि मोबाइल में महिलाओं के न्यूड वीडियो और फोटो देखता रहा। शादी के बाद से उसने कभी शारीरिक संबंध भी नहीं बनाए। पति कहता है- “तुम्हारी हाइट और फिगर मुझे पसंद नहीं, मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। तुम नोरा फतेही जैसी बनो, तभी साथ रह सकती हो।”

दहेज का भी आरोप

पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि शादी में उसके परिवार से महिंद्रा स्कॉर्पियो और लाखों रुपए के खर्चे के बाद भी ससुराल वाले लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। महिला के बताया- 18 जून को जब वह मायके में थी तो पति, सास और ननद ने वीडियो कॉल कर गाली-गलौज की और तलाक की धमकी दी। लगातार तनाव के चलते उसकी तबीयत बिगड़ गई। 9 जुलाई को उसे तेज ब्लीडिंग और दर्द हुआ, जिसके बाद मोदीनगर के पारस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने बताया कि उसका यूट्रस का मुंह खुल चुका है, जिसकी वजह से खून बहना बंद नहीं हो रहा था। महिला ने अब पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपों की पुष्टि के लिए पति और ससुराल वालों से पूछताछ की जाएगी।