पत्थर से सिर कूंचकर बुजुर्ग किसान की हत्या
कानपुर। बिधनू के कठुई गांव में बुजुर्ग की भारी पत्थर से सिर कूंचकर हत्या के बाद शव को कुएं में फेंक दिया। बुजुर्ग का खून से सना शव मंगलवार सुबह कुएं में पड़ा मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्र किए। कठुई गांव निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सरोज कुशवाहा खेती बाड़ी करते थे। परिवार में पत्नी मंजूलता, दो बेटे ओम जी और पवन हैं। बेटे पवन के मुताबिक पिता सरोज कुशवाहा सोमवार शाम टेढ़ापुरवा गांव निवासी बटाईदार पृथ्वी पाल के साथ खेत देखने के लिए निकले थे। देर रात तक वापस न आने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की। मंगलवार सुबह बुजुर्ग सरोज का खून से सना शव कठुई से टेढ़ा पुरवा जाने वाले रास्ते के बीच एक पांच फीट गहरे सूखे कुएं में पड़ा मिला। सिर पर भारी पत्थर से कई वार कर उनकी हत्या कर दी गयी। परिजनों ने शव को कुएं से बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम बुलाकर घटनास्थल पर छानबीन कर साक्ष्य एकत्र किए। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।