आठवीं के छात्र ने महिला का रेता गला
कानपुर। फतेहपुर में महिला की मामूली विवाद में चाकू से गला रेतकर हत्या करने वाला किशोर गुस्सैल प्रवृत्ति का है। वह अक्सर स्कूल में विवाद करता है। उसे एक साल पहले अपनी मां की डांट फटकार तक बर्दाश्त नहीं हुई थी। उसने मां को भी पीट दिया था।
जाफरगंज थाने केरामदीनपुरवा निवासी राजेश निषाद सूरत में रहता है। उसकी पत्नी रानी देवी बेटे मोनू, सुमित व बेटियों स्वाती,ज्योति, ससुर ननकू, सास रामप्यारी के साथ घर में रहती थी। बड़ा बेटा मोनू करीब 13 साल का है। मोनू ने बताया कि मां सिर्फ पूछताछ कर रही थी। तभी किशोर अचानक उत्तेजित हो गया। गाली गलौज कर मां पर हमला किया। मां के बाद उसे भी मारने के लिए दौड़ा। शोर मचाने पर बाबा व दादी आ गए। पुलिस की जांच में सामने आया कि हमलावर किशोर गुस्सैल प्रवृत्ति का है। एक साल पहले अपनी मां को भी मामूली विवाद में डंडे से पीटकर घायल कर दिया था। वह पहले भी स्कूल में साथियों से विवाद कर चुका है। वह स्कूल के बाद गोलगप्पे का ठेला लगाता है। पूरे गांव में घूम घूमकर गोलगप्पे बेचता था।
ग्रामीणों ने बताया कि नाबालिग छात्र की दबंगई स्कूल में भी थी। शिक्षिका भय से कुर्सी छोड़ देती थीं। वह कुर्सी पर लात ऊपर करके बैठता था। उसने कई बार अपनी मां को भी मारा है और एक बार डंडे से पीटकर सिर फोड़ दिया था। वह थोड़ी सी बात में लोगों को मारने पीटने को तैयार हो जाता है। ग्रामीणों के बीच चर्चा रही कि घटना के दौरान नाबालिग ने महिला पर चाकू के तीन वार किए। वह मोनू पर वार करना चाहता था। मां के आंचल में छुपने पर उसने महिला पर हमला किया। हत्यारोपी पुत्र और पिता दोनों अलग-अलग गोल गप्पे का ठेला लगाते हैं।
फतेहपुर के जाफरगंज में स्कूल में बेटे से मारपीट का कारण पूछकर डांटने से नाराज कक्षा आठ के छात्र ने चाकू से महिला का गला रेत दिया। हत्या के बाद नाबालिग आरोपी भाग निकला। महिला की सास की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। रामदीनपुरवा निवासी रानी देवी (35) का पुत्र मोनू गांव के प्राथमिक विद्यालय में कक्षा सात का छात्र है। विद्यालय में गांव का ही एक 15 वर्षीय किशोर कक्षा आठ में पढ़ता है। किशोर ने किसी बात पर मोनू को पीट दिया। घर लौटने पर मोनू ने मां को आपबीती बताई।
करीब शाम चार बजे किशोर गोलगप्पे का ठेला लेकर बाजार की ओर जा रहा था। रानी देवी ने अपने दरवाजे पर किशोर का चाट का ठेला रुकवाया। उससे बेटे को पीटने का कारण पूछकर फटकार लगाने लगी। आवेश में आकर किशोर ने चाट के ठेला में रखा प्याज काटने वाला चाकू उठाकर महिला का गला रेत दिया। जिससे मौके पर महिला की मौत हो गई। ठेला छोड़कर किशोर भाग निकला। एएसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मामूली डांट फटकार से आवेश में आकर किशोर ने महिला की हत्या की है। महिला की सास रामप्यारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है।