तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में बवाल, लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या

तिलक समारोह के दौरान आर्केस्ट्रा में बवाल, लाठियों से पीट-पीटकर युवक की हत्या

(रणभेरी): गाजीपुर जिले में सादात थाना क्षेत्र के बरवांखुर्द गांव में गुरुवार की रात तिलक समारोह में आर्केस्ट्रा में इनाम देने को लेकर हुए विवाद में युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने करीब दस लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ कर रही है। मृतक के पिता ने दो सगे भाइयों समेत तीन नामजद और कई अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। वहीं हमले में एक अन्य युवक घायल है। 

सादात थाना क्षेत्र के बौरवाखुर्द गांव में देर शाम शिवमूरत राजभर के पुत्र का तिलक समारोह था। मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा के कलाकार गाना गा रहे थे। तभी गाने की फरमाइश और कलाकार को इनाम देने को लेकर बौरवाकला निवासी युवक का कुछ लोगों से विवाद हो गया। देखते ही देखते जमकर मारपीट शुरू हो गई। ग्रामीणों ने किसी तरह मामला शांत कराया। इसके कुछ घंटे बाद बौरवाकला गांव के भारी संख्या में लोग हांकी, डंडा और राड लेकर पहुंच गए और जमकर मारपीट शुरू हो गई। इसमें निमंत्रण में आए शादियाबाद थाना क्षेत्र के कादीपुर निवासी अनिल यादव सोनू  (35 ) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। इससे पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल हो गया, सभी इधर-उधर भागने लगे। इस मारपीट में एक अन्य युवक भी घायल हो गया। मामले में कोई कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में दिव्यांग सहित कई लोगों को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई होगी।