डंपर ने बाइक सवार को  मारी टक्कर,एक की मौत,दूसरा घायल

 डंपर ने बाइक सवार को  मारी टक्कर,एक की मौत,दूसरा घायल

शामली। भांजे के वलीमे (रिसेप्शन) के बाद पत्नी के साथ वापस लौट रहे 53 वर्षीय शाहिद की बाइक में  गलत साइड में तेज गति से चल रहे डंपर ने टक्कर मार दी। मौके पर ही व्यक्ति मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

नगर के मोहल्ला दरबारखुर्द निवासी नौशाद की शादी थी। उसका मामा शामली के सलेक विहार निवासी शाहिद उर्फ पप्पन (53) अपनी पत्नी खतीजा उर्फ मानो के साथ दावत-ए-वलीमा में शामिल होने आया था। मंगलवार देर रात दोनों बाइक से लौट रहे थे। इस दौरान शामली रोड पर भास्कर स्कूल के निकट गलत साइड में चल रहे तेज रफ्तार डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कुचले जाने से शाहिद की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। 
हादसे के बाद आरोपी चालक डंपर समेत मौके से फरार हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा दंपती को अस्पताल ले जाया गया। जहां शाहिद को मृत घोषित कर दिया। उसकी पत्नी को गंभीर हालत में रेफर कर दिया गया, जिसका शामली के एक निजी हॉस्पिटल में उपचार चल रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।