सीएम का बड़ा ऐलान: वाराणसी सर्किट हाउस में 2,425 सेविकाओं व फार्मासिस्टों को मिला नियुक्ति पत्र

वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बाटा नियुक्ति पत्र, मंत्री अनिल राजभर भी रहे मौजूद
वाराणसी (रणभेरी): प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बुधवार को सर्किट हाउस से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2,425 सेविकाओं और फार्मासिस्टों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर भी मौजूद रहे। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह कदम प्रदेश में महिला सशक्तिकरण और स्वास्थ्य सेवाओं को नई दिशा देगा।
अनिल राजभर ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे "दगे कारतूस" साबित हो चुके हैं और अब जनता उन्हें नकार चुकी है। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने विश्व पटल पर अपनी अलग पहचान बनाई है।
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि वोट डालने वाला केवल भारतीय नागरिक ही होना चाहिए। साथ ही बिहार की जनता ने भी अपना मन बना लिया है कि वहां फिर से स्थिर सरकार बनेगी।
सरकार के इस कदम से प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने के साथ-साथ महिलाओं के लिए रोजगार और सशक्तिकरण के नए अवसर खुलने की उम्मीद जताई जा रही है।