जौनपुर में 50 हजार के इनामी बदमाश ने किया आत्मसमर्पण, 16-17 मामले हैं दर्ज
- बुलडोजर के डर से सरेंडर के लिए लाइन में अपराधी
- सुल्तानपुर पुलिस ने रवि तिवारी पर रखा है 50 हजार का इनाम
(रणभेरी): यूपी में योगी आदित्यनाथ सरकार की सत्ता में वापसी के बाद से अपराधी बुलडोजर के डर से खुद को पुलिस के हवाले कर रहे हैं। जौनपुर में सोमवार की दोपहर 50 हज़ार के इनामी ने एसपी ऑफिस में आत्मसमर्पण किया। इनामी बदमाश ने अपना नाम रवि तिवारी उर्फ वीर बताया है। इनामी बदमाश रवि ने बताया कि उसे एनकाउंटर का डर सता रहा था। इसी के चलते उसने SP ऑफिस में सरेन्डर कर दिया।इनामी बदमाश रवि ने बताया कि उसके ऊपर लगभग 16 मुकदमे दर्ज हैं। जौनपुर पुलिस ने उसके घर पर 82 की नोटिस भी चस्पा की थी। जौनपुर के एसपी और एसओजी टीम से उसे एनकाउंटर का खतरा है। उसने बताया कि इसी के चलते उसने एसपी ऑफिस में सरेंडर कर दिया।
ऐसा ही कुछ दिन पहले 30 मार्च को मिर्जापुर जिले में सात हिस्ट्रीशीटरों ने सरेंडर किया था। आगे अपराध न करने और सुधरने की कसम खाते हुए सभी बदमाश शहर कोतवाली पहुंचे थे। सभी हिस्ट्रीशीटरों ने हाथ में तख्ती लिया था। जिस पर लिखा था कि अब हम अपराध नहीं करेंगे। अब हमें सुधरने का मौका दिया जाए।