बारिश व ओलावृष्टि से हुए नुकसान के तत्काल आकलन का सीएम ने दिया निर्देश
(रणभेरी): प्रदेश में हो रही बारिश की वजह से कई क्षेत्रों में अतिवृष्टि और ओलावृष्टि का असर किसानों पर पड़ रहा है। इसको लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को राहत कार्य के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश में हो रही बारिश, अतिवृष्टि, ओलावृष्टि के कारण जन हानि और पशु हानि एवं फसलों में हुए नुकसान का आकलन कराकर मुआवजा राशि तत्काल वितरण कराएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी फील्ड में भ्रमण करें। जलभराव आदि की समस्या का तत्काल निराकरण किया जाए।