सेंट्रल बार के महामंत्री राजेश गुप्ता की सदस्यता रद

सेंट्रल बार के महामंत्री राजेश गुप्ता की सदस्यता रद

वाराणसी (रणभेरी): बड़े पैमाने पर देसी दारू के अवैध-कारोबार में लिप्त होने का भंडा फुटने के बाद सेंट्रल बार के महामंत्री राजेश गुप्ता की सदस्यता रद कर दी गई हैं। अपदस्थ महामंत्री पर यह भी आरोप हैं कि अपने अकूत स्टॉक से कचहरी के पियक्कड़ो को मुफ्त दारू पिला कर उन्होंने पूरे परिसर का माहौल ख़राब कर रखा था। सूत्रों कि मानें तो अपदस्थ महामंत्री को दक्खिन लगाने का जाल लंगोट के ढीले व पॉकेटमारों के सरपस्त एडवोकेट पिंटू यादव ने बुना था। जिसमें पैर रखते ही गुप्ता जी कौड़ी के तीन हो गए। वैसे परिदृश्य में आए इस बदलाव से महामंत्री पद के चुनाव में धूल चाट चुके पराजित उम्मीदवारों में भारी हर्ष व्याप्त हैं। यह तय होने के बाद कि महामंत्री पद के लिए अब फिर से वोट डाले जाएंगे, हारें हुए खिलाड़ी पुनः पुठ्ठे पर ताल देने लगे हैं। अगली बार के लिए दांव आजमाने वालों में सबसे प्रबल दावेदारी राजा भईया के दत्तक पुत्र अनूप सिंह की है। 

चर्चा यह भी है कि अनूप सिंह को महामंत्री बनाने की गरज से पिंटू यादव की मदद लेकर यह पूरा खेल अनूप के नजदीकी आशीष सिंह ने रचाया है। बताते हैं कि यह पूरा एपिसोड तैयार करने के पूर्व इस मामले में राजा भईया को सीधे इन्वॉल्व किया गया। उनके गिड़गिड़ाने के नाद ही सारे ठाकुर अधिवक्ता अनूप के पक्ष में लामबंद हुए। वरिष्ठ अधिवक्ता व समाजवादी पार्टी के नेता किशन दीक्षित को पूरा यकीन हैं कि यह दांव यूं ही जाया नहीं जाएगा। ठाकुर वोटो के अलावा अनूप सिंह को हरिश्चंद्र कॉलेज से लॉ कि डिग्री उड़ा कर वकील बने सारे लँडूरों का भी भारी समर्थन मिलेगा। हमहुँ के चाही का नारा देकर मैदान में उतर रहे अनूप सिंह को शातिर सट्टा माफिया पंकज आर्या ने चिल्लर रेजगारी से बराबर का वजन तोलकर चंदे की मदद पहुंचाई हैं। अनूप कि लगभग तय समझी जा रही जीत के मद्देनजर उनके झंडाबरदार एडवोकेट पप्पु पेठा ने पूरी कचहरी में आगरे का पेठा बंटवाकर कर सबका मुंह मीठा कराया है।