वाराणसी में डिवाइडर से टकराई बाइक, दो किशोरों की मौत, तीसरा घायल, परिजनों में मचा कोहराम

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में भोजूबीर में यूपी कॉलेज के सामने बुधवार की सुबह तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार तीन नाबालिग किशोर सिर के बल डिवाइडर से जा घुसे। इसमें दो किशोर गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं एक अन्य को मामूली चोटें लगी।
आसपास जुटे लोगों ने आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के दौरान दो किशोरों ने दम तोड़ दिया, वहीं एक अन्य का उपचार अभी जारी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शहर के पांडेयपुर निवासी आकाश पटेल पुत्र अशोक पटेल (17), अंश यादव पुत्र अजय यादव (16) और साहिल (16) बाइक पर सवार होकर सेंट्रल जेल रोड जा रहे थे। बाइक आकाश पटेल चला रहा था और उसकी रफ्तार तेज थी। पहले बाइक सवारों से यूपी कालेज के पास हादसा होते बचा, फिर सेंट्रल जेल रोड पर उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई।
हादसे में बाइक सवार तीनों उछलकर सिर और चेहरे के बल डिवाइडर पर जा गिरे। तीनों को गंभीर चोटें लगी, आसपास जुटे लोगों ने एम्बुलेंस मंगवाई।गंभीर रूप से घायल तीनों किशोरों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल भेजा गया।
अस्पताल में उपचार के दौरान आकाश पटेल और अंश यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं साहिल का उपचार अभी जारी है। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले लिए हैं और परिजनों की तहरीर पर पंचनामा भरा जा रहा है। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जाएगा।