भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत 40 लोगों के नाम शामिल

भाजपा ने जारी की स्टार प्रचारकों की सूची, PM मोदी समेत 40 लोगों के नाम शामिल

(रणभेरी): कर्नाटक में होने विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही दिन का समय शेष रह गया है। वही भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को स्टार प्रचारकों की सूची जारी की। इस सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह और अमित शाह समेत 40 नेताओं के नाम शामिल हैं, जो राज्य में चुनाव प्रचार करेंगे। हैरान करने वाली बात तो ये है कि बीजेपी की तरफ से जारी स्टार प्रचारकों की सूची में कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप का नाम शामिल नहीं किया है। हालांकि, बीते दिनों किच्चा सुदीप ने खुद ही ऐलान किया था कि वो कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम बसवराज बोम्मई का समर्थन करने जा रहे हैं और बीजेपी का प्रचार भी करेंगे। किच्चा सुदीप के इस ऐलान को लेकर तमाम बीजेपी नेताओं ने उन्हें बधाई दी थी। बता दें कि कर्नाटक में एक चरण में 224 विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है। 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को नतीजे जारी किये जायेंगे। कर्नाटक में 5.21 करोड़ मतदाता हैं। जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 2.6 करोड़ है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 2.5 करोड़ है।