जिगरी यार को दी खौफनाक मौत,  बेटे के शव से लिपटकर बिलखती रही मां

 जिगरी यार को दी खौफनाक मौत,  बेटे के शव से लिपटकर बिलखती रही मां

मेरठ।  कोतवाली क्षेत्र के नौगजा शाहघासा में रविवार शाम सब्जी विक्रेता अब्दुल्ला (21) की घर से बुलाकर पुराने दोस्त समद उर्फ बल्लू और उसके साथियों ने दर्दनाक मौत दी। दोस्तों ने अब्दुल्ला को धोखे से बुलाया और फिर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी। उसका अंगूठा तक काट लिया।  परिजनों ने उपचार में लापरवाही का आरोप लगाकर देर रात जिला अस्पताल में हंगामा और तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़ गए। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने उन्हें समझाकर शांत किया। वहीं अपने बेटे की लाश को गोद में लेकर मां फूट-फूटकर रोती रही।  जिला अस्पताल में बेटे अब्दुल्ला के शव से लिपटकर मां शाहीन के आंसू थम नहीं रहे थे, वह फूट-फूटकर रो पड़ी। रोते हुए कह रही थी कि मेरे बच्चे को घर से बुलाकर मार डाला, मेरे अबदुल्ला...मैं अब किसके लिए काम पर जाऊंगी। एक घंटे पहले मेरा बच्चा ठीक था। मैं इसके पिता के बगैर अपने बच्चे को देखकर किसी तरह जी रही थी। अब्दुल्ला के पिता अब्दु वाहिद की काफी समय पहले मौत हो चुकी है। परिवार में मां के अलावा छोटा भाई अरमान और बहन अलीशा, महक और अलफिशा हैं। अलफिशा की शादी हो चुकी है। मां घरों में काम करती है। अब्दुल्ला सब्जी का ठेला लगाता था। इसी से परिवार का गुजारा चल रहा था। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। परिजनों ने पुलिस के सामने भी हाथ जोड़कर रोते हुए कहा कि हम रिक्शा और ठेले चलाने वाले गरीब लोग हैं। कोई आरोपी बचना नहीं चाहिए। सभी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

सनकी आरोपी खुद को मार चुका है चाकू, अब्दुल्ला का अंगूठा काटा

अब्दुल्ला की हत्या करने वाला समद उर्फ बल्लू सनकी और नशेड़ी बताया जा रहा है। आए दिन वह क्षेत्र में लोगों से झगड़ा करता रहता है। अब्दुल्ला के साथ भी उसका झगड़ा पूर्व में हुआ था, जिसके बाद अब्दुल्ला उससे कम मतलब रखने लगा था। अब्दुल्ला के परिजनों ने बताया कि बेरहमी से उसकी हत्या की गई। चाकू से छाती और पेट में कई वार किए। बाएं पैर का अंगूठा भी काट दिया। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के मुताबिक समद कई बार खुद को भी चाकू मारकर घायल कर चुका है

जातीय तनाव की आशंका से पुलिस तैनात

अब्दुल्ला कुरैशी बिरादरी से था, जबकि आरोपी समद मुस्लिम राजपूत है। हत्या के बाद जिला अस्पताल में काफी संख्या में लोग एकत्र हो गए। सभी काफी गुस्से में थे। ऐसे में क्षेत्र में जातीय तनाव की आशंका से एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया