Ashoka Stambh: पीएम मोदी ने नए संसद भवन पर लगाए गए अशोक स्तंभ का किया अनावरण
(रणभेरी): देश की राजधानी दिल्ली में नए संसद भवन का निर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार की सुबह इस नए संसद भवन की छत पर विशाल कांस्य से बने भारत के राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ का अनावरण किया। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी और लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला भी मौजूद रहे।राष्ट्रीय प्रतीक 9500 किलोग्राम के कुल वजन के साथ कांस्य से बना है और इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसके बाद पीएम मोदी ने इस ढाचें को समय पर तैयार करने वाले मजदूरों के साथ बातचीत की।
पीएमओ के सूत्रों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नई संसद के काम में शामिल 'श्रमजीवियों' से बात की और उनके स्वास्थ्य और कुशलक्षेम के बारे में जानकारी ली। दिल्ली में जिस नए संसद भवन का निर्माण हो रहा है उसमें 1224 सदस्यों के बैठने की सुविधा होगी। मोदी सरकार की योजना दिसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित है। माना जा रहा है कि इस वर्ष होने वाले संसद के शीतकालीन सत्र से पहने नया संसद भवन बनकर तैयार हो जाएगा।नए संसद भवन की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक लगाने का काम आठ अलग-अलग चरणों से पूरा किया गया। इसमें मिट्टी से मॉडल बनाने से लेकर कंप्यूटर ग्राफिक तैयार करना और कांस्य निर्मित आकृति को पॉलिश करना शामिल है।