कैदी के पास मिला मोबाइल

कैदी के पास मिला मोबाइल

बलिया। पेशी पर मोनू के परिजनों ने झोले में कुछ सामानों के साथ कार्बन में मोबाइल, सीम कार्ड व चार्जर को लपेटकर एक नमकीन के पैकेट में डालकर उमेश को दे दिया था। इस मामले में जेलर राजेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। बलिया न्यायालय में पेशी से लौटे एक बंदी के पास से मोबाइल बरामद हुआ है। चेकिंग के दौरान जेलकर्मियों ने गेट पर ही पकड़ लिया। पुलिस ने उक्त बंदी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। बांसडीह कोतवाली के राजपुर गांव का रहने वाला उमेश बिंद जेल में निरुद्ध है। 15 मार्च को वह न्यायालय में पेशी पर गया था। वहां से अन्य बंदियों के साथ शाम को वापस लौटा तो नियमानुसार सभी की गेट पर तलाशी ली गयी। जेल प्रशासन की मानें तो जेल के अंदर दाखिल होने से पहले मुख्य चीफ संतोष उपाध्याय, जेल गेटकीपर अमरनाथ यादव, जेल वार्डर प्रसून मिश्र व पंकज सरोज ने चेकिंग के दौरान उमेश के पास से मोबाइल बरामद किया। पूछताछ में आरोपी बंदी ने बताया कि उक्त सामान सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के दुगौली निवासी मोनू उर्फ मनू बिंद का है, जो जेल में बंद है। बताया जाता है कि पेशी पर मोनू के परिजनों ने झोले में कुछ सामानों के साथ कार्बन में मोबाइल, सीम कार्ड व चार्जर को लपेटकर एक नमकीन के पैकेट में डालकर उमेश को दे दिया था। इस मामले में जेलर राजेंद्र सिंह ने सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल संजय सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर जेल अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।