शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

शॉर्ट सर्किट से जनरल स्टोर की दुकान में लगी आग, सामान जलकर खाक

जौनपुर (रणभेरी): जौनपुर के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार बाजार में बुधवार की देर रात एक जनरल स्टोर की दुकान में अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। जिससे दुकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया।

सरायख्वाजा के काजीबाजार निवासी आकाश गुप्ता का कोठवार बाजार में जनरल स्टोर की दुकान है। रोज की तरह वह बुधवार शाम को दुकान बंद करके घर चला गया। कुछ देर बाद उसे फोन पर किसी ने सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। 

सूचना मिलते ही आकाश आनन-फानन मौके पर पहुंचा। तब तक दुकान में लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। शोरगुल के बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की सहायता से आग पर काबू पा लिया। थाना प्रभारी विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आग पर काबू का लिया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।