रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह, 74 छात्राओं और 27 छात्रों को स्वर्ण पदक

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह, 74 छात्राओं और 27 छात्रों को स्वर्ण पदक

वाराणसी (रणभेरी): रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में बुधवार को महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का 47वां दीक्षांत समारोह धूमधाम से शुरू हुआ। राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने औपचारिक घोषणा कर समारोह का शुभारंभ किया। मंच पर कुलपति प्रो. एके त्यागी, मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. सरोज चूड़ामणि गोपाल सहित छह अतिथि मौजूद रहे। राष्ट्रगान, माल्यार्पण और कुलगीत के साथ समारोह की शुरुआत हुई।

कुलपति प्रो. त्यागी ने अपने संबोधन में बताया कि इस वर्ष भी मेडलिस्टों की सूची में छात्राओं की संख्या छात्रों से कहीं अधिक रही, जो महिला सशक्तिकरण का प्रतीक है। पहली बार दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय परिसर से बाहर रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में आयोजित किया गया।

101 मेधावियों को मेडल, 74 छात्राएं रहीं आगे

समारोह में 101 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक दिए जा रहे हैं, जिनमें 74 छात्राएं और 27 छात्र शामिल हैं। स्नातक वर्ग में बीए संस्कृत की छात्रा आकांक्षा प्रजापति और स्नातकोत्तर में एमएफए के अक्षत कुमार सिंह को दो-दो स्वर्ण पदक मिले। एशियन यूनिवर्सिटी पावर लिफ्टिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा अमृता और छात्र कार्तिक को भी स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया।

तीन ट्रांसजेंडर को भी मिली उपाधि

इस बार दीक्षांत समारोह में स्नातक के 55,642 (21,387 छात्र, 34,252 छात्राएं और 3 ट्रांसजेंडर), स्नातकोत्तर के 15,322 (3,838 छात्र और 11,484 छात्राएं) तथा पीएचडी के 178 (111 छात्र और 67 छात्राएं) विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गईं। कुलपति ने बताया कि तीन ट्रांसजेंडर विद्यार्थियों को भी उपाधियां दी गईं।

बच्चों ने मोह लिया मन

समारोह के दौरान प्राथमिक विद्यालय बछांव के 10 बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण पर आधारित मनमोहक मोनो एक्ट और गीत प्रस्तुत किए। उनकी प्रस्तुति ने पूरे हॉल में तालियों की गूंज भर दी। दीक्षांत समारोह का सजीव प्रसारण कैंपस के गांधी अध्ययन पीठ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी किया गया। पूरे आयोजन में विद्यार्थियों और परिजनों में उत्साह का खासा माहौल देखने को मिला।