काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में 46 मेधावियों को मिला पदक

  काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह में 46 मेधावियों को मिला पदक

वाराणसी (रणभेरी): महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में शुक्रवार को दीक्षांत समारोह में 44 सब्जेक्ट्स में 46 मेधावियों को स्वर्ण पदक दिया गया। इसमें यूजी में आठ और पीजी में 38 मेधावी शामिल हैं। स्वर्ण पदक पाने वालों में 28 छात्र और 18 छात्राएं हैं। ऐसा पहली बार है जब एक ही सत्र में दो बार दीक्षांत समारोह आयोजित किया जा रहा है। इससे पहले 25 सितंबर को मुख्य दीक्षांत समारोह हो चुका है। परीक्षा परिणाम लेट होने से इस वर्ष विश्वविद्यालय में मुख्य दीक्षांत समारोह के बाद नवंबर में दो दिवसीय समारोह आयोजित किया गया है। प्रथम दिन मुख्य अतिथि प्रोफेसर डी एस चौहान ने सभी को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया। इस दौरान मेधावी खुश दिखे।

पहले दिन गांधी अध्ययन पीठ सभागार में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह में कई विश्वविद्यालयों के कुलपति रह चुके प्रोफेसर दुर्गा सिंह चौहान मुख्य अतिथि रहेंगे। वहीं 21 दिसंबर को नैक के पूर्व निदेशक प्रोफेसर एएन राय मुख्य अतिथि होंगे। इस दीक्षांत समारोह के लिए गांधी अध्ययन पीठ सभागार में तैयारियां अंतिम दौर में हैं।

विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार इस समारोह में अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर आनंद त्यागी करेंगे। समारोह में 44 पाठ्यक्रमों में 46 स्वर्ण पदक दिए जायेंगे। स्नातक के 08 पाठ्यक्रमों में 08 स्वर्ण पदक (07 छात्रा एवं 01 छात्र) प्रदान किए जायेंगे। वहीं, स्नातकोत्तर के 36 पाठ्यक्रमों में 38 स्वर्ण पदक (27 छात्र एवं 11 छात्र) वितरित होंगे। इसमें एम.ए. (आई.आर.पी.एम.) एवं एम.एस-सी. (जीव विज्ञान) में दो विद्यार्थी को समान सीजीपीए होने से दो-दो स्वर्ण पदक प्रदान किए जायेंगे। टॉप टेन विद्यार्थी अपनी उपाधि 20 दिसंबर को दोपहर बाद पंत प्रशासनिक भवन के काउंटर से प्राप्त कर सकते हैं।