महिला की नहीं हो सकी पहचान, अब सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश

 महिला की नहीं हो सकी पहचान, अब सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश

गोरखपुर। गीडा के नौसड़ चौकी क्षेत्र के एकला गांव के सिवान में सोमवार को 45 वर्षीय महिला का शव मिला था। शरीर पर कपड़ा न होने और कई जगह चोट के निशान मिलने पर आशंका है कि दुष्कर्म करने के बाद उसकी हत्या कर शव फेंक दिया गया। पहचान के लिए गीडा थाना पुलिस ने आसपास के जिलों में महिला की तस्वीर भेजी है। लेकिन, अभी तक सफलता नहीं मिल सकी है। घटनास्थल पर महिला कैसे पहुंची यह जानने के लिए आसपास के घरों और दुकानों में लगे सीसी कैमरे का फुटेज खंगाला जा रहा है।

गांव के सिवान में जिस जगह पर महिला का शव मिला है वहां से 200 मीटर की दूरी पर आबादी है। एकला गांव के आधा दर्जन लोग गांव के बाहर सिवान में मकान बनवाकर रहते हैं। पुलिस के पूछताछ में उन्होंने किसी तरह के शोर-शराबे की आवाज सुनने से इंकार किया है। एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि गीडा के एकला गांव के सिवान से सोमवार को बरामद महिला के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस सीसी कैमरे के फुटेज से यह देखने की कोशिश में जुटी है कि वह किधर से आई है। बृहस्पतिवार को 72 घंटा पूरा होने के बाद लावारिस हाल में शव का पोस्टमॉर्टम कराकर अंतिम संस्कार कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी।