वाराणसी पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरक, डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले में हुए शामिल

वाराणसी पहुंचे दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरक, डे नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग फाइनल मुकाबले में हुए शामिल

वाराणसी (रणभेरी): वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में पहली बार डे-नाइट टी-10 क्रिकेट मैच (डीपीएल) के समापन समारोह में भाग लेने के लिए सोमवार शाम को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर वाराणसी पहुंचे। इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा। उनका स्वागत ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के उत्तम ओझा ने किया। ऑल इंडिया दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के बैनर तले आयोजित प्रतियोगिता में पूर्व क्रिकेटर पुरस्कार वितरित करेंगे। 

उत्तम ओझा ने बताया- सिगरा स्टेडियम में चल रहे दिव्यांग प्रीमियर लीग के फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व भारतीय दिग्गज दिलीप वेंगसरकर वाराणसी में मौजूद होंगे। दिलीप वेंगसरकर अपने वादे के अनुसार देर रात वाराणसी पहुंचे हैं। उनके साथ उनकी पत्नी मनाली वेंगसरकर भी आयीं हैं। दोनों ही अतिथि आज होने वाले फाइनल में मौजूद रहेंगे।

तीन दिवसीय डे-नाइट दिव्यांग प्रीमियर लीग के उद्घाटन के मौके पर दिव्यांग खिलाड़ी दीपा मालिक और राज्य मंत्री रविंद्र जायसवाल पहुंचे थे। उन्होंने इस प्रतियोगिता का उद्घाटन किया था।इसके बाद दूसरे दिन प्रदेश के युवा कल्याण और खेल मंत्री गिरीश चंद्र दुबे पहुंचे थे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया था और उनका उत्साहवर्धन भी किया था।

दिलीप वेंगसरकर 1983 वर्ल्ड कप टीम के सदस्य थे। अच्छे बैट्समैन के रूप में अपनी ख्याति बना चुके दिलीप को खिलाड़ी कर्नल के नाम से बुलाते थे। दिलीप वेंगसरकर को साल 1987 वर्ल्ड कप के बाद टीम का कप्तान बनाया गया था। लेकिन साल 1989 में वेस्टइंडीज से मिली करारी हार के बाद उन्हें पाने पद से हाथ धोना पड़ा था।