वाराणसी: कार की टक्कर से छात्रा घायल और खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

 वाराणसी: कार की टक्कर से छात्रा घायल और खेत में मिला शव, जांच में जुटी पुलिस

वाराणसी (रणभेरी): चोलापुर थाना क्षेत्र के चंदापुर पुलिस चौकी के समीप वाराणसी-आजमगढ़ मार्ग पर बृहस्पतिवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ्तार कार ने 13 वर्षीय छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रा को इलाज के लिए नज़दीकी निजी अस्पताल ले गए। इस दौरान ग्रामीणों ने कार सवार को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

जानकारी के अनुसार, चोलापुर क्षेत्र के उदयपुर गांव निवासी मंटू चौबे की पुत्री शिवानी सुबह अपने घर से जूनियर हाईस्कूल उदयपुर जा रही थी। चंदापुर चौकी के पास सड़क पार करते समय यह हादसा हुआ। टक्कर लगने से छात्रा के सिर में गंभीर चोट आई है और उसका इलाज जारी है।

इसी बीच, चौबेपुर थाना क्षेत्र के उगापुर गांव में खेत से एक व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान गांव के ही निवासी राकेश पांडेय (35) पुत्र सूबेदार पांडेय के रूप में हुई है। शव रेलवे लाइन से करीब 100 मीटर दूर खेत में पाया गया। मृतक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। दोनों घटनाओं से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस हादसे और संदिग्ध मौत के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।