बुलेट के साइलेंसर से आवाज निकालने पर दो पक्ष आपस में भिडे़, पुलिस के सामने जमकर चलें ईंट-पत्थर, 12 लोग गिरफ़्तार

(रणभेरी): गोरखपुर के गीडा इलाके में 15 दिन पहले बुलेट के साइलेंसर से तेज आवाज निकालने पर गाहासाड़ गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। रविवार शाम समझौता के लिए बैठक बुलाई, जिसमे दोनों पक्षों में बात नहीं बनी और ईंट पत्थर और कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस को भी उन्हें काबू करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा। उपद्रवियों को काबू करने के लिए गीडा के साथ ही सहजनवा व हरपुर बुदहट थानों की पुलिस भी बुलानी पड़ी। गीडा पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों के 22 नामजद व कई अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज किया है। लगभग 12 लोगों को जेल भेजा गया है। आरोप है कि एक युवक ने साइलेंसर में इस तरह की सेटिंग करा रखी है, जिससे समय-समय पर तेज आवाज निकालकर लोगों को परेशान किया जाता है। इसी बात का पड़ोसी ने विरोध किया था। जिसपर मारपीट हो गई। इस मामले में दोनों पक्षों ने पंचायत में सुलह कर लिया था। लेकिन रविवार को फिर मारपीट हो गई। दोनों ओर से जमकर ईंट-पत्थर चलाए गए। एक-दूसरे के दरवाजे पर रखी दो पहिया व चार पहिया वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, गीडा क्षेत्र के गाहासाड़ में रविवार की सुबह एक युवक बुलेट चला रहा था, जिसके साइलेंसर से कट्टे की तरह तेज आवाज निकल रही थी। गांव के एक पक्ष के लोगों ने इसका विरोध जताया।देखते ही देखते दो पक्ष आमने सामने हो गए और सूचना पर पुलिस पहुंच गई। दोनों बच्चों को शांत करवाते हुए शाम को एक बैठक बुलाई गई। पुलिस की मौजूदगी में शाम के समय दोनों पक्षों में बातचीत हुई और समझौते पर बात भी बन गई थी। अचानक पुलिस के सामने ही किसी बात पर फिर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद ईंट पत्थर और कुल्हाड़ी से एक दूसरे पर हमला करने लगे।
इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर 12 आरोपियों को गिरफ्तार सोमवार को जेल भिजवा दिया। इसमे गाहासाड़ के गिरदेश प्रसाद, आदेश प्रसाद, अंकित प्रसाद, अमित प्रसाद, दुर्गेश प्रसाद, अमित कुमार, छोटे लाल, संतकबीर नगर महुली मोलनापुर निवासी सुग्रीव, पीपीगंज डिहवा बुजुर्ग के विकास कुमार, शिवम, राहुल कुमार, पिपराइच के तुलसी देउर निवासी अमित का नाम शामिल है। इसके बाद डायल 112 पर सूचना मिलने पर अधिक संख्या में तीन थाना गीडा, सहजनवां और हरपुर-बुदहट थाने की पुलिस गांव में पहुंची। पुलिस की संख्या देखकर मारपीट व तोड़फोड़ कर रहे लोग भागने लगे। इस दौरान एक पक्ष से 14 और दूसरे पक्ष से आठ दो पहिया व चार पहिया वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। साथ ही घर में रखे कुलर, टीवी आदि सामानों को भी तोड़ दिया गया। घटना के बाद से ही गांव से अधिकतर पुरूष घर छोड़कर भाग गए हैं। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।