प्राइवेट एंबुलेंस पर पलटा ट्रक, 4 की मौत: मची चीख-पुकार

प्राइवेट एंबुलेंस पर पलटा ट्रक, 4 की मौत:  मची चीख-पुकार

मिर्जापुर । एक प्राइवेट एंबुलेंस के ऊपर गिट्टी से भरा ट्रक पलट गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक गर्भवती महिला-उसकी मां और 2 अस्पताल कर्मी शामिल हैं। परिवार के लोग महिला का प्रसव कराने वाराणसी के अस्पताल जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। हादसे में 2 गंभीर घायलों को वाराणसी रेफर किया गया है। ये हादसा अहरौरा थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर में हुआ है।

एंबुलेंस काटकर शवों को बाहर निकाला गया

हादसा इतना बुरा था कि पूरी एंबुलेंस दब गई। हादसे के बाद एंबुलेंस को काटकर शवों को निकाला गया है। पूरे रास्ते पर गिट्टी बिखर गई। मौका देखकर ट्रक चालक भाग गया। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रास्ता साफ करवाया। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए। घायलों को अस्पताल भेजा। इस हादसे में मरने वालों में सूरज बली खरवार (26), हीरावती देवी (25), मालती देवी (45) और रामू शामिल हैं। हीरावती गर्भवती थी। वो सोनभद्र से अपनी मां मालती के साथ वाराणसी प्रसव के लिए जा रही थी। साथ में उसका पति कौशल भी था, जिसे वाराणसी रेफर किया गया है। एंबुलेंस चालक भंडारी शर्मा को भी वाराणसी रेफर किया गया है। मृतक रामू एंबुलेंस चालक का सहायक था। मृतक सूरज मालती का रिश्तेदार बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि एंबुलेंस ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी ये हादसा हो गया।

पुलिस कर रही ट्रक चालक की तलाश

घायलों को पहले अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। सूचना मिलते ही सीओ चुनार मंजरी राव, उप जिलाधिकारी और तहसीलदार अहरौरा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। ट्रक चालक घटनास्थल से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

एसएसपी सोमेन वर्मा ने बताया, मरने वालों के परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है। घायलों का इलाज चल रहा है। आरोपी चालक अभी फरार है, उसकी तलाश जारी है। घटना की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।