सेवापुरी स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में मातम

सेवापुरी स्टेशन के पास पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में मातम

तीन दिन पहले दिल्ली से घर लौटकर आया था, पुलिस जांच में जुटी

(रणभेरी): कपसेठी थाना क्षेत्र के सेवापुरी रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार को उस समय सनसनी फैल गई जब स्थानीय लोगों ने एक युवक का शव नीम के पेड़ से लटकता देखा। सूचना मिलते ही कपसेठी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की।

मृतक की पहचान 22 वर्षीय इंद्रेश राय पुत्र रमाकांत उर्फ जटाशंकर राय, निवासी ग्रामसभा उपरवार जम्मनपुर (विकास खंड सेवापुरी) के रूप में हुई है। इंद्रेश तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रहकर काम करता था और तीन दिन पहले ही अपने घर लौटा था।

शुक्रवार सुबह उसका शव स्टेशन के पास नीम के पेड़ से लटका मिला। घटना की जानकारी फैलते ही गांव में मातम छा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

थाना प्रभारी कपसेठी ने बताया कि फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया है। मामले की जांच की जा रही है और परिजनों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।