नीट पेपर लीक मामले में आरोपित शिक्षक को 6 दिन की पुलिस कस्टडी

नीट पेपर लीक मामले में आरोपित शिक्षक को 6 दिन की पुलिस कस्टडी

मुंबई। मेडिकल प्रवेश परीक्षा 'नीट' पेपर लीक मामले के आरोपित शिक्षक संजय जाधव को मंगलवार को लातुर जिला कोर्ट ने छह दिनों तक पुलिस कस्टडी में भेजने का आदेश दिया है। संजय जाधव का साथी शिक्षक जलील खान पहले से ही पुलिस कस्टडी में है। इस मामले में पुलिस दो और शिक्षकों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

जानकारी के अनुसार एंटी टेरोरिस्ट स्कॉड (एटीएस) ने नांदेड़ जिले में छापा मारकर दो शिक्षकों को हिरासत में लिया था। इसके बाद प्राथमिक जांच के बाद लातुर के शिवाजी नगर पुलिस स्टेशन में नीट पेपर लीक मामले का मामला दर्ज किया था। इसकी भनक लगते ही संजय जाधव फरार हो गया गया था। सोमवार को शिवाजी नगर पुलिस ने संजय जाधव को गिरफ्तार किया और आज लातुर जिला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में पुलिस की ओर से संजय जाधव की दस दिनों तक पुलिस कस्टडी मांगी गई लेकिन कोर्ट ने संजय जाधव को 6 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया। इस मामले में अब तकी जांच में पता चला है कि संजय जाधव संजय जाधव दिल्ली और लातूर के बीच की कड़ी के रूप में काम कर रहा था। इस मामले की गहन छानबीन जारी है।