सनी देओल ने साझा की ‘जाट’ की शूटिंग से जुड़ी तस्वीरें, बोले- महसूस कर रहे…

(रणभेरी): सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ इन दिनों सिनेमाघरों में चल रही है। गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस एक्शन एंटरटेनर को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पांस मिला। बॉक्स ऑफिस पर मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। वहीं एक्साइटेड दर्शक ट्रैक्टर और ट्रकों में भरकर जाट का मजा लेने के लिए पहुंच रहे हैं। इस बीच सनी देओल ने सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें साझा की हैं। साथ ही फिल्म को मिल रहे प्यार के लिए लोगों का आभार भी जताया है।
अभिनेता सनी देओल ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक्शन सीक्वेंस और जाट थीम सॉन्ग की उनकी कैंडिड तस्वीरें शामिल हैं। उन्होंने बैकग्राउंड में गाना भी जोड़ा और गाने और फिल्म के लिए अपने प्रशंसकों के प्यार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। पोस्ट के कैप्शन में सनी देओल ने लिखा, “जाट के थीम सॉन्ग और फिल्म के लिए मिल रहे प्यार को महसूस कर रहा हूं। यह बहुत ही खुश करने वाला है। शूटिंग से सीधे कुछ बीटीएस पल साझा कर रहा हूं। यह उन सभी के लिए है जिन्होंने इस ट्रैक की ऊर्जा को महसूस किया है। आगे बढ़ो, अपनी खुद की रील बनाओ, नाचो, वाइब करो, इसे अपनी आत्मा में महसूस करो। मुझे टैग करो और इस आग को जलाए रखो।”