काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह से पहले छात्रों ने किया हंगामा, इन्विटेशन न मिलने पर जताया विरोध, प्रॉक्टर से हुई बहस

काशी विद्यापीठ दीक्षांत समारोह से पहले छात्रों ने किया हंगामा, इन्विटेशन न मिलने पर जताया विरोध, प्रॉक्टर से हुई बहस

वाराणसी (रणभेरी):  महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के 47वें दीक्षांत समारोह से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान विभिन्न विभागों के करीब 50 टॉप टेन छात्र अचानक पहुंच गए और उन्होंने समारोह में आमंत्रण न मिलने पर विरोध जताया।

छात्रों ने उठाई आपत्ति

छात्रों का कहना है कि हर वर्ष टॉप टेन स्टूडेंट्स को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाता है, लेकिन इस बार न तो उन्हें आमंत्रित किया गया है और न ही समारोह में सम्मानित करने की बात कही जा रही है। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में प्रवेश के लिए भी उन्हें इन्विटेशन कार्ड नहीं दिया गया।

प्रॉक्टर से बहस

प्रेस वार्ता के दौरान चीफ प्रॉक्टर और छात्र शिवम के बीच तीखी बहस हो गई। शिवम ने कहा— “यह हमारे साथ सौतेला व्यवहार है। अगर टॉप टेन छात्रों को ही सम्मानित नहीं किया जाएगा तो हम समारोह का विरोध करेंगे।”

छात्राओं की नाराजगी

वहीं मौजूद छात्राओं ने सवाल उठाया- “क्या हम सिर्फ ताली बजाने के लिए टॉप टेन में आए हैं? अगर सम्मान ही नहीं होना है तो वहां जाकर ताली क्यों बजाएं?” दीक्षांत समारोह बुधवार को होना है, लेकिन उससे पहले ही छात्रों का यह विरोध विश्वविद्यालय प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है।