तेज धूप ने छुड़ाया पसीना, न दिन में चैन न रात में राहत, सुबह से ही बढ़ी तपिश

तेज धूप ने छुड़ाया पसीना, न दिन में चैन न रात में राहत, सुबह से ही बढ़ी तपिश

(रणभेरी): वाराणसी में पिछले एक सप्ताह से प्रचंड गर्मी और तेज धूप ने लोगों को परेशान कर दिया है।  भीषण गर्मी और उमस से न तो दिन में राहत है और न ही रात में चैन। मौसम विभाग का अनुमान है कि 16 मई से वाराणसी में आंधी के झोंके आ सकते हैं। हालांकि इससे गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। सोमवार सुबह 9 बजे ही ऐसा लग रहा था जैसे कि दोपहर के 12 बजे की धूप हो। दिन में चिलचिलाती धूप और रात में उमस भरी गर्मी से लोग बेचैन हैं। तापमान ने छलांग लगाते हुए 42 डिग्री तक पारा पहुंचने लगा है।जिसे देखते हुए आगामी दिनों में गर्मी और अधिक बढ़ने की संभावनाएं लग रही है। धूप इतनी तीखी हो रही है कि बाहर निकलना मुश्किल हो जा रहा है। सुबह हवा भी नही चल रही है कि थोड़ी राहत मिले।