BHU ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को हटाने की सिफारिश, आईएमएस निदेशक ने कुलपति को लिखा पत्र

 BHU ट्रॉमा सेंटर प्रभारी को हटाने की सिफारिश, आईएमएस निदेशक ने कुलपति को लिखा पत्र

(रणभेरी): आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रोफेसर सौरभ सिंह को हटाने के लिए निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने कुलपति को पत्र लिखा है। 17 जुलाई को पत्र में निदेशक ने पूर्व में महिला आयोग में जनसुनवाई और निर्देशों का हवाला दिया। साथ ही कुलपति से प्रभारी की जिम्मेदारी खुद को देने को कहा है। इधर, निदेशक के पत्र के बाद कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।

निदेशक ने पत्र में लिखा है कि राष्ट्रीय महिला आयोग में 14 जुलाई को उपस्थिति के बाद जो निर्देश मिले थे, उसका अनुपालन होना है। महिला आयोग ने वर्तमान प्रभारी के खिलाफ कार्यस्थल पर उत्पीड़न के आरोपों सहित कई गंभीर मुद्दों पर प्रकाश डाला है।

आयोग के आदेश में प्रभारी को पद से हटाने और ट्रॉमा सेंटर के लिए प्रमुख/प्रोफेसर इंचार्ज की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। वर्तमान स्थिति से निपटने के लिए तत्काल प्रशासनिक हस्तक्षेप आवश्यक है। यह कार्यभार आईएमएस के निदेशक को सौंप दिया जाए। हालांकि इस प्रकरण में कुलपति को फैसला लेना है। अब सबकी नजरें कुलपति के अगले कदम पर टिकी है।