अब मायानगरी में किस्मत आजमाने को तैयार है सौरभ श्रीवास्तव

वाराणसी (रणभेरी): माई बाबू से विरासत में मिली विधायकी संभाल रहे बनारस के युवा विधायक सौरभ श्रीवास्तव अब नेता से अभिनेता बनने के मूड में हैं। विधायक जी को यह धुन लगी कैसे इसका भी एक दिलचस्प किस्सा है। हुआ यह कि किसी समारोह में शामिल एक षोडसी बाला ने विधायक जी के कान में यह फुसफुसा दिया कि सर आप तो बला के खूबसूरत लग रहे हैं। वह दिन और आज का दिन। क्या मजाल जो विधायक जी का चित स्थिरता को प्राप्त हो जाय। भाईजी तबसे ही छड़ियांए हुए हैं, पक्का मूड बनाए हुए हैं कि अब शिवनगरी छोड़ कर मायानगरी में ही ठांव बनाना है, रातों रात स्टार बनकर पब्लिक के दिलों दिमाग पर छा जाना है।
इसी मुद्दे पर किसी तांत्रिक ने भी उनका कान फूंक दिया है कि नेता से अभिनेता योनि में आने के लिए श्मशान साधना जरूरी है। शायद यही वजह है कि विधायक जी इन दिनों हरीशचंद्र घाट के आसपास टहलते बरामद पाए जा रहे हैं। अपने राम को पक्का यकीन है कि इस अप्राकृतिक कन्वर्शन के लिए नेता जी जरूर श्मशान जगाए जा रहे हैं।