जौनपुर में 'मिक्की' को मिली नई जिंदगी, चूहे के पेट से निकला 240 ग्राम का ट्यूमर, 50 मिनट चली सर्जरी

(रणभेरी): यूपी के जौनपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डॉक्टर ने एक पालतू चूहे के पेट से सर्जरी करके लगभग 240 ग्राम का ट्यूमर निकाला है। करीब 50 मिनट तक चली इस सर्जरी के बाद चूहे को एक नया जीवन मिला है। हालांकि चूहे का ये इलाज खतरे से खाली नहीं था क्योंकि जनरल एनेस्थीसिया की डोज कम या ज्यादा होने पर उसकी मौत भी हो सकती थी। फिलहाल, सफल सर्जरी के बाद चूहा अभी सूचर पर है। वो स्वस्थ्य है। जिसे शाहगंज स्थित एक क्लीनिक में वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. आलोक पालीवाल द्वारा किया गया।
हुसैनाबाद निवासी अभय श्रीवास्तव का दो वर्षीय सफेद चूहा 'मिक्की' बीते चार महीनों से बीमार चल रहा था। पेट दर्द के कारण वह न तो भोजन कर पा रहा था और न ही सामान्य रूप से व्यवहार कर रहा था। इलाज की तलाश में अभय कई जगह भटके, लेकिन जोखिम भरी सर्जरी के चलते कोई चिकित्सक तैयार नहीं हुआ। अंततः शाहगंज पहुंचकर डॉ. पालीवाल से संपर्क किया, जिन्होंने इस चुनौती को स्वीकारा।
डॉ. आलोक पालीवाल ने बताया कि इतनी सूक्ष्म काया वाले जीव में सर्जरी करना अत्यंत जोखिमपूर्ण था। जनरल एनेस्थीसिया की मात्रा जरा भी कम या ज्यादा होती, तो मिक्की की जान जा सकती थी। सावधानीपूर्वक डोज देने के बाद ऑपरेशन शुरू किया गया और 240 ग्राम का बड़ा ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। ट्यूमर का आकार देख क्लीनिक में मौजूद सभी लोग चौंक गए। वर्तमान में मिक्की सर्जरी के बाद सूचर पर है और चिकित्सकीय देखरेख में पूरी तरह होश में है। डॉ. पालीवाल ने बताया कि 10 दिन में टांके हटा दिए जाएंगे, जिसके बाद मिक्की फिर से पहले जैसी सक्रिय जिंदगी जी सकेगा।