लखनऊ के फैजुल्लागंज में लगी भीषण आग, सिलेंडर ब्लास्ट से 62 झुग्गी-झोपड़ियां जलकर खाक

(रणभेरी): लखनऊ के फैजुल्लागंज में श्याम विहार कॉलोनी के पास सोमवार सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। आग लगने से सभी झुग्गी-झोपड़ियां पूरी तरह जलकर खाक हो गई और इसमें रखा गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हालांकि, जब तक आग बुझाई गई तब तक सबकुछ जल कर राख हो चुका था। वहीं, इस घटना से झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले बेघर हो गए हैं।
चीफ फायर ऑफिसर (CFO) मंगेश कुमार ने बताया कि सुबह 08:48 बजे फायर स्टेशन बक्शी का तालाब को एमडीटी के माध्यम से आग की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही फायर यूनिट्स तत्काल मौके के लिए रवाना हो गईं।
उन्होंने बताया- आग की भयावहता को देखते हुए चौक, इंदिरानगर, गोमतीनगर, आलमबाग और हजरतगंज फायर स्टेशनों से भी फायर टैंकर, वाटर बाउज़र और आर्टिकुलेटिंग टावर मौके पर बुलाए गए। आग बुझा दी गई है। CFO ने बताया कि इस हादसे में मोहम्मद दानिश, साबुर अली, नूर मोहम्मद, मोहम्मद रहीम अली, चांद मोहम्मद, रफीकुल अली, रफीक मियां, लालचंद मियां, फूलचंद अली, अमरचंद। गृहस्थी का सामान जलाघर से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। किसी तरह बच्चों को लेकर बाहर की ओर भागी। सारा सामान जल गया। एक अन्य महिला ने बताया कि पति और बच्चे काम कर चले गए थे। इसलिए सामान भी नहीं निकाल पाए। आग बुझने के बाद लोग अपना कीमती सामान खोजते नजर आए।