जल पुलिस की लापरवाही से हो सकती है बड़ी दुर्घटना
वाराणसी(रणभेरी)। जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे-वैसे गंगा घाटों पर नहाने वालों की भीड़ भी बढ़ती जा रही है इसमें सबसे अधिक 20 से 30 वर्ष तक के युवाओं की है। यह युवा गंगा में लगे जेटी को पार करके गंगा में उछल कूद मचा रहे हैं। सबसे बड़ी बात है कि युवाओं को पूरी तरह से तैरना भी नहीं आता है थोड़ा बहुत तैरना सीख कर यह गहरे पानी को बढ़ रहे हैं इसमें उनकी जान भी जा सकती है लेकिन इनको देखने वाला कोई नहीं है। तुलसी घाट पर हर सुबह इस तरह के नौजवानों की भीड़ लगी रहती है । यह नौजवान बेपरवाह होकर गंगा में नहाते हैं। सबसे बड़ी बात है कि यहां पर पहले जल पुलिस की ड्यूटी 24 घंटे लगी रहती थी। वह नाव में बैठकर लोगों पर निगरानी रखते थे और जो जेटी पार करता था। उसे तुरंत चेतावनी देकर हटाते थे लेकिन जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है जल पुलिस के नौजवानों को भी तीखी धूप लग रही है जिसके कारण वह अब घाट पर नहीं बैठकर नाव से ही कभी कभार आकर ही चेतावनी देकर चले जा रहे हैं। इन चेतावनी का इन युवाओं पर कोई असर नहीं पड़ रहा है और वह लापरवाह होकर गंगा जी में नहा रहे इनको देखकर ही लग रहा है कि किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमें यह उनकी जान भी जा सकती है। तुलसी घाट पर नियमित स्नान करने वाले लोगों का कहना है कि जाड़े के दिनों में जल पुलिस के जवान किसी को जट उसे पर जाने ही नहीं देते थे अगर कोई पार कर गया तो उसकी बेइज्जती कर देते थे लेकिन जब से गर्मी आई है इन जवानों को धूप लगने लगी है लग रहे लगी है और वह अपनी ड्यूटी का खाना पूर्ति ही करते दिखाई दे रहे हैं कभी का भरवा मोटर रोड से आकर चेतावनी देकर फिर चले जा रहे हैं। लोगों का कहना है कि तुलसी घाट पर रोज नहाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है यहां पर जल पुलिस का एक अस्थाई चौकी होना चाहिए नहीं तो किसी दिन बड़ी दुर्घटना हो सकती है जिसमें लोगों की जान भी जा सकती है क्योंकि तुलसी घाट पर सीढ़ी के बाद ही पानी में गहरा गड्ढा है जिसके कारण वह डूब भी सकते हैं।