गोंडा में डबल मर्डर: पति ने पत्नी को करंट से मार डाला, ससुर का भी गला दबाकर किया कत्ल

गोंडा में डबल मर्डर: पति ने पत्नी को करंट से मार डाला, ससुर का भी गला दबाकर किया कत्ल

(रणभेरी): गोंडा के परसपुर थाना क्षेत्र के राजापुर गांव में रविवार रात दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। दामाद ने पहले पत्नी को बिजली के झटके देकर मौत के घाट उतार दिया और फिर चीख सुनकर बचाने पहुंचे ससुर का गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।

शादी के 8 साल बाद टूटा रिश्ता

राजापुर निवासी मंगल ने करीब 8 साल पहले अपनी इकलौती बेटी संगीता (28) की शादी तरबगंज के बक्शेला गांव निवासी पवन प्रजापति (32) से की थी। पवन दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करता था। पत्नी की मौत के बाद मंगल के पास बेटी ही उनकी देखभाल करती थी। मंगल ने अपनी डेढ़ बीघा जमीन बेटी और दामाद दोनों के नाम लिखी थी, लेकिन कुछ दिन पहले विवाद के चलते पवन का नाम बैनामे से हटवा दिया। इसी बात से नाराज होकर पवन ने खौफनाक कदम उठाया।

पत्नी पर शक, जमीन से नाम हटने पर भड़का

गांव वालों के मुताबिक पवन को लंबे समय से पत्नी पर अवैध संबंध होने का शक था। वह अक्सर उसे दिल्ली बुलाता, लेकिन संगीता पिता की देखभाल का हवाला देकर मना कर देती थी। इसी बीच ससुर द्वारा जमीन से नाम हटवाए जाने से उसका गुस्सा और बढ़ गया।

करंट के झटके देकर हत्या

रविवार रात करीब 8 बजे पवन ससुराल पहुंचा। उसने पहले पत्नी संगीता से मारपीट की और बिजली के बोर्ड से तार नोचकर उसे करंट के झटके दिए, जिससे उसकी मौत हो गई। शोर सुनकर पहुंचे ससुर मंगल को भी उसने गला दबाकर मारने की कोशिश की। घायल मंगल को अस्पताल ले जाया गया, जहां सोमवार को उसकी भी मौत हो गई।

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और मौके पर फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड से जांच कराई। थानाध्यक्ष अनुज त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी पति से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।