प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के ऑफिस में लगी आग, लोगों में दहशत, फायर ब्रिगेड की टीम ने बुझाई आग

प्रयागराज (रणभेरी): उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में शनिवार की दोपहर माफिया अतीक अहमद के बंद ऑफिस में आग लग गई। देखते ही देखते ऑफिस के अंदर से आग की लपटें बाहर निकलने लगी। ह देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आसपास के मकान के लोग घर से बाहर निकल आए। फौरन फायर ब्रिगेड को सूचना दे दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आधे घंटे में आग पर काबू पाया। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। आग कैसे लगी, अभी इसका पता नहीं चल पाया है। अतीक अहमद का यह वही ऑफिस है, जिसे उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस और प्रशासन की टीम ने ढहा दिया था।
अतीक अहमद का यह ऑफिस खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया में है। उमेश पाल हत्याकांड के बाद पुलिस ने अतीक के इस ऑफिस में दबिश दी तो यहां से लाखों रुपये नगद और कई अवैध हथियार बरामद हुए थे। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पहले इसी ऑफिस में अतीक अहमद अपना दरबार लगाता था। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि अभी तक आग लगने की वजह साफ नहीं हो सकी है।