सामंथा रुथ प्रभु ब्लैकलिस्ट होने की चर्चा तेज, लक्ष्मी मांचू के बयान से मचा साउथ इंडस्ट्री में हंगामा

(रणभेरी): साउथ सिनेमा की मशहूर अदाकारा सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपने करियर को लेकर मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। खबरें हैं कि नागा चैतन्य से तलाक के बाद उन्हें इंडस्ट्री से ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है।
इस मुद्दे को और हवा दी है तेलुगु फिल्मों की पॉपुलर एक्ट्रेस लक्ष्मी मांचू ने। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी को तलाक के बाद फिल्मों से दूर कर दिया गया है। उनके मुताबिक, उस एक्ट्रेस से फिल्में भी वापस ले ली गईं और यही कहा गया कि अगर उन्हें कास्ट किया गया तो उनके पूर्व पति को बुरा लग सकता है।
जब इंटरव्यू के दौरान रिपोर्टर ने पूछा कि क्या वह सामंथा की ही बात कर रही हैं, तो लक्ष्मी ने साफ इंकार नहीं किया। उन्होंने कहा, “आप सोच रहे हैं कि सामंथा ही हैं। लेकिन ऐसा सिर्फ एक सुपरस्टार की पूर्व पत्नी के साथ नहीं हुआ। कई सुपरस्टार्स का तलाक हो चुका है। फर्क ये है कि पुरुषों पर इसका कोई असर नहीं पड़ता, जबकि महिलाओं को बहुत सहना पड़ता है।”
सामंथा की पर्सनल लाइफ
सामंथा ने साल 2017 में सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की थी। लेकिन यह रिश्ता 2021 में तलाक पर खत्म हो गया। तब से सामंथा अकेली हैं, हालांकि उनका नाम डायरेक्टर राज निदिमोरू से जुड़ चुका है। वहीं, नागा चैतन्य बाद में एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला के साथ रिलेशन में आए और साल 2024 में शादी कर ली।
करियर पर असर
तलाक के बाद सामंथा की फिल्मों की संख्या कम होती चली गई। इंडस्ट्री में अब यह चर्चा जोरों पर है कि उन्हें जानबूझकर किनारे किया जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर सामंथा की तरफ से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।