शारदीय नवरात्रि की नवमी पर माता के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

शारदीय नवरात्रि की नवमी पर माता के दरबार में उमड़े श्रद्धालु

वाराणसी (रणभेरी): आज शारदीय नवरात्रि की आज महानवमी है। महानवमी पर कंजक पूजन के साथ ही नवरात्रि का समापन हो जाएगा। आज माता भगवती का नौवां स्वरूप देवी सिद्धिदात्री का है। वही नवमी तिथि के अवसर पर वाराणसी के बड़ागांव स्थित प्राचीन मां शीतला एवं चंद्रिका माता के मंदिर में जहां तमाम श्रद्धालुओं ने पूजन अर्चन कर अपनी मनोकामना मांगी।

वही वहां 9 दिन से पाठ कर रहे विद्वान पंडितों ने बताया कि जो भक्त नवरात्रि के अन्य दिनों में माता भगवती का दर्शन पूजन नहीं कर पाते हैं। यहां आराधना कर 9 दिनों के दर्शन का फल प्राप्त करते हैं। नवरात्रि के महा नवमी पर्व पर 9 दिन से माता दरबार में चल रहे पूजा एवं पाठ के उपरांत मंगलवार को हवन पूजन का आयोजन पूरे विधि विधान से किया गया। जिस में उपस्थित विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन पूजन संपन्न कराया गया। इसके उपरांत भक्तों में तथा श्रद्धालुओं में प्रसाद व चरणामित्र का वितरण किया गया।