सीएम योगी ने संगम तट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

सीएम योगी ने संगम तट पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

प्रयागराज। मौनी अमावस्या पर हुए हादसे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने संगम नोज पर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। भीड़, प्रबंधन, बैरिकेडिंग, अखाड़ा मार्ग आदि का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। अधिकारियों से व्यवस्थाओं के बारे में चर्चा की। वसंत पंचमी के मौके पर किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इसके पूर्व सीएम योगी ने हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण कर मेला और आसपास के क्षेत्रों में यातायात की व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद वह संगम तट पर पहुंचे। यहां पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ पूरे संगम नोज क्षेत्र का भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा का जायजा लिया। एडीजी भानु भास्कर, मेलाधिकारी विजय किरन आनंद, डीआईजी मेला वैभव कृष्ण सहित तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। मेलाधिकारी विजय किरन आनंद और डीआईजी मेला वैभव कृष्ण ने व्यवस्थाओं की जानकारी सीएम को दी।  एडीजी भानु भास्कर समेत कई अधिकारियों ने सीएम को भीड़ मैनेजमेंट सहित अन्य इंतजामों के बारे में जानकारी दी।  यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी मौजूद रहे। सीएम के आने के पहले ही संगम नोज पर आम लोगों का आवागमन रोक दिया गया था। सीएम योगी ने वसंत पंचमी के मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था के साथ ही मेले में यात्रियों की सुरक्षा के बारे में अधिकारियों से बातचीत की और इंतजामों का जायजा लिया।