गोरखपुर में नीट छात्र की मौत के बाद बवाल, आगजनी-पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल

(रणभेरी): गोरखपुर जिले के पिपराइच थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पशु तस्करों और ग्रामीणों के बीच हुए विवाद ने बड़ा रूप ले लिया। इस दौरान नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत हो गई। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आगजनी और पथराव कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, तड़के लगभग 3 बजे तीन गाड़ियों में सवार होकर पशु तस्कर गांव पहुंचे थे। वे मवेशियों को खूंटों से खोल रहे थे तभी ग्रामीणों ने शोर मचा दिया। इसी बीच गांव का रहने वाला नीट अभ्यर्थी दीपक भी दौड़ पड़ा। आरोप है कि तस्करों ने दीपक को पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसे गोली मारकर फेंक दिया। वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया जांच में गोली लगने की बात सामने नहीं आई है। छात्र के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई है।
एसएसपी का बयान
एसएसपी गोरखपुर राज करण नैय्यर ने बताया, “घटना के दौरान एक गाड़ी गांव में फंस गई थी। तस्कर भाग निकले। इस दौरान युवक के सिर पर चोट आई और उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा गोली मारने की बात कही जा रही है, लेकिन फिलहाल चोट देखकर गोली लगने के कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द गिरफ्तारी होगी।”
भीड़ का गुस्सा
घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एक डीसीएम को पकड़कर आग के हवाले कर दिया। दूसरी गाड़ी में सवार तस्कर मौके से भाग निकले। भीड़ ने एक तस्कर को पकड़ लिया और उसे बुरी तरह पीट दिया। इस दौरान बीच-बचाव करने पहुंचे एसपी नार्थ जितेंद्र श्रीवास्तव और पिपराइच थाना प्रभारी पुरुषोत्तम भी पथराव में घायल हो गए। पुलिस ने भारी बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रित किया। मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में दोषियों को जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।