युवती के साथ गैंगरेप, शरीर पर जख्म के कई निशान; पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा

गोपालगंज । जिले में आने वाले सासामुसा रेलवे स्टेशन के बाहर वढ की एक युवती से गैंगरेप किया गया है। घटना सोमवार सुबह करीब 3 बजे की है। युवती के शरीर पर जख्म के निशान हैं।गैंगरेप करने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 2 आरोपी अब भी फरार हैं। जानकारी के मुताबिक, पीड़िता रविवार 27 अप्रैल को कुशीनगर से लकवा से बीमार पिता का इलाज कराने श्यामपुर आई थी। शाम की ट्रेन कैंसिल होने के कारण दोनों वापस नहीं लौट पाए और रेलवे स्टेशन पर ही रुक गए। सोमवार सुबह साढ़े 4 बजे वाली ट्रेन से दोनों वापस लौटने वाले थे। इसी बीच पिता को प्यास लगी थी, युवती करीब साढ़े 3 बजे पानी भरने के लिए स्टेशन कैंपस स्थित दुर्गा मंदिर के हैंडपंप पर गई। तभी आरोपियों ने उसे मुंह दबाकर खींच लिया और पास की ही एक गली में लेकर गैंगरेप किया। इस दौरान आरोपियों ने युवती की कान की बाली और गहने भी छीन लिए।
युवती के गाल समेत शरीर पर कई जगह जख्म
पीड़िता के गाल समेत शरीर के कई हिस्सों पर जख्म के निशान मिले हैं। वारदात के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए, पीड़िता किसी तरह से पिता के पास पहुंची और पूरी बात बताई। इसके बाद पिता ने स्थानीय लोगों को बताया और सुबह करीब चार बजे पुलिस पहुंची।
एक गिरफ्तार, 2 अभी भी फरार
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है। बाकी की तलाश में छापेमारी की जा रही है।